भोपाल । प्रधानमंत्री मोदी आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वह सागर और हरदा में सभा के साथ भोपाल में रोड शो करेंगे।
read more : MP crime : दिगंबर जैन मंदिर में हुई तोड़फोड़, समाजजनों ने एक दूसरे पर लगाएं आरोप
पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो बुधवार शाम को होगा। एक किलोमीटर का रोड शो करीब एक घंटे तक चलेगा। इसकी शुरुआत शाम सवा सात बजे होगी।प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार पीएम मोदी जबलपुर से होते हुए सागर पहुंचेंगे। बड़तूमा में सभा दोपहर पौने तीन बजे से होगी। वहीं, दूसरी सभा हरदा में सवा पांच बजे से होगी। रोड शो के बाद पीएम मोदी रात साढ़े आठ बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
20 दिनों में 5 वीं बार एमपी आ रहे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद यह पांचवा दौरा है। पीएम मोदी इसके पहले 19 अप्रेल को दमोह आए थे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था. इसके पहले 14 अप्रेल को मोदी ने पिपरिया में सभा की थी. वहीं 9 अप्रेल को उन्होंने बालाघाट में सभा और उसके पहले जबलपुर में रोड शो किया था. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार 24 अप्रेल को सागर और हरदा में भी चुनावी सभा करेंगे. सागर में जनसभा कर प्रधानमंत्री बुंदेलखंड के दलित और पिछड़ा वर्ग को साधेंगे. बुंदेलखंड क्षेत्र में सागर, दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा सीटें आती हैं. प्रधानमंत्री का सागर में बड़तूमा में कार्यक्रम है, जहां संत रविदास का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।