जशपुर | Mobaile Par Pratibandh: लोकसभा चुनाव में मतदाता को अपना मत गोपनीय रखना अनिवार्य होता हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भी मतदाता अपना मोबाइल लेकर मतदान केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि मतदान के दिन कोई भी मतदाता मोबाइल लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश न कर सके।
इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। मतदान केंद्र पर मोबाइल पकड़े जाने पर सुरक्षाकर्मी उसे जब्त कर सकेंगे या वहा उपस्थित बीएलओ या मतदान कर्मी उसे बाहर ही स्विच ऑफ कर के जमा कराएंगे, जिसकी जिम्मेदारी मतदाता की भी होगी।
असुविधा से बचने के लिए बेहतर है कि मतदान केंद्र पर मोबाइल लेकर न जाएं ।क्योंकि मतदान केंद्र के भीतर किसी भी तरह से फोन या कैमरे के उपयोग से मतदान की गोपनीयता भंग होती है ।जो स्पष्ट रूप से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 का उल्लंघन है।जिसमे अधिनियम के तहत निर्धारित सजा का भी प्रावधान है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर बैठक, निरीक्षण सहित अन्य गतिविधियाँ जारी है। इसी कड़ी में आज सेक्टर एवं मतदान अधिकारीयों को EVM कमीशनिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट वीवीपैट की कमीशनिंग कैसे की जाती है, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट, डिस्प्ले यूनिट(वीवीपैट) की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम कमिशनिंग के एक-एक बिंदु पर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री आरएस. लाल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर से कहा कि निर्वाचन के लिए कमिशनिंग कार्य सबसे अहम कड़ी है। निर्वाचन कार्य के अबाधित, सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। अधिकारियों को कमीशनिंग के दौरान उचित ढंग से सिलिंग करने कहा। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे अपने सेक्टर में आने वाले मतदान केंद्र के संबंध में सभी प्रकार की गतिविधियों से अवगत रहें। इधर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी ने ईवीएम कमिशनिंग के सभी बिंदुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों ने अभ्यास भी किया। इधर जिले बहार मने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।