भिलाई नगर,। धर्म की रक्षा और हिन्दू नव वर्ष मनाने के लिए जिस तरह हजारों युवा आज यहां एकत्रित हैं, उन्हें देखकर लगता है कि हमारे देश की सभ्यता और पवित्र संस्कृति बहुत जल्द विश्व पटल पर शीर्ष पर होगी। दुर्ग शहर अपने आपमें एक बड़ी गाथा है, दुर्ग शहर इस राज्य में सबसे पुराना शहर है। आज जब मैं यहां युवाओं की जो भीड़ देख रहा हूं मुझे लगता है कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिन्दुत्व को, सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए बन सकता है तो वो दुर्ग शहर है।
read more : CG NEWS: खूंटाघाट डैम में डूबे मछुआरे, तेज आंधी तूफान से पलटी नाव
दुर्ग के पटेल चौक पर हिन्दू युवा मंच द्वारा आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा व महाआरती के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने उक्त बातें कहीं।
महाआरती पश्चात विधायक सेन ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल आज ही नहीं हर रोज हिन्दू नव वर्ष मनाना है, घर से निकलने से पहले माथे पर तिलक और रोज हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना। अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो दे देना लेकिन अपने धर्म को परिवर्तित नहीं होना देना।
यादव समाज सतनामी समाज, वैष्णव समाज, क्षत्रिय समाज समेत कई समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही
कार्यक्रम में संगठन प्रमुख गोविंद राज नायडू के नेतृत्व में सकल हिन्दू समाज के 60 से अधिक जाति प्रमुख एवं सामाजिक संगठन के प्रमुखों को सम्मानित किया गया। पार्षद अरुण सिंह ने राम नामी, अध्यक्ष श्रीकुमार नायर द्वारा रामचरित मानस, महामंत्री राजेश शर्मा द्वारा श्रीफल भेंटकर समाज प्रमुखों का स्वागत सम्मान किया गया। हिन्दू समाज के विभिन्न जाति प्रमुख साहू समाज, कुर्मी समाज, गोंडवाना समाज, मानिकपुरी समाज, यादव समाज सतनामी समाज, वैष्णव समाज, क्षत्रिय समाज समेत कई समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही।
हिन्दू युवा मंच के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए
शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति नृत्य, कर्मा नृत्य, राऊत नाचा, पंथी नृत्य ,पावर जोन,समृद्धि डीजे,आकाश रेडियो,माता कृपा धूमल,श्री राम कृपा धुमाल सहित जीवित झांकी, कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। शोभायात्रा में 6 नगर निगम क्षेत्र, 7 विधानसभा क्षेत्र, 200 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से हिन्दू युवा मंच के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए और श्रीराम के जयकारे लगाते हुए शहीद चौक से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुराना बस स्टैंड पहुँचे जहां मध्यप्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक किशन भगत की सुंदर प्रस्तुति ने सभी कार्यकर्ताओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात महाआरती में आए समस्त सनातनी युवाओं का स्वागत कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राकेश सेन, अरुण सिंह एवं संगठन अध्यक्ष कुमार नायर द्वारा हनुमानजी की आरती की।कार्यक्रम में देर रात तक युवा प्रस्तुत भजन और भक्ति गीतों पर झूमते रहे। इस अवसर पर राजा देवांगन, अरुण अग्रवाल, शिवांश वैष्णव, राजू यादव, अमिताभ वर्मा, दिनेश मिश्रा, विरेंद्र सिंह, सावन श्रीवास्तव, रवि देशमुख, जय देवांगन, नीरज देवांगन, बंटी उपरिकर, धर्मेंद्र वर्मा, निखिल मोटवानी, यमन ठाकुर, खिलेश नायक, विकास तांडी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।