रायपुर। SPORTS NEWS : छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में विष्णु प्ले फिट स्पोर्ट्स एकेडमी और टेनिस फेमिलिया द्वारा तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ टेनिस प्रीमियर लीग (सीटीपीएल) का आयोजन किया गया है, इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे :
टीम दीपेश एवं टीम हेनरी ने अपने अपने पूल में टॉप करते हुए फायनल में प्रवेश किया। टीम दीपेश ने टीम अजय को 4-1 से शिकस्त दी, टीम दीपेश के बालिका एकल के मुक़ाबले में सुहानी पाठक ने अयाना कपूर को 5-1 से , और बालक एकल में टीम अजय के आरव राय ने अंश चोपड़ा को 5-3 से शिकस्त दी और फिर बालक डबल्स में जसमन सिंह खालसा और तन्मय गोयल की जोड़ी ने श्रव्य और आकर्ष पांडे की जोड़ी को 5-4(7-5) से शिकस्त दी और बालक एकल के मुक़ाबले में अयान सरवत ने चैतन्य ठक्कर को 5-3 से शिकस्त दी।
मिक्स डबल्स में सुहानी पाठक और अंश चोपड़ा की जोड़ी ने आरव राय और अयाना कपूर की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी। एवं फायनल में प्रवेश किया
दूसरी पूल में टीम हेनरी ने टीम टेनिस फैमिलिया को 4-1 से शिकस्त दी जिसमे टीम हेनरी बालिका एकल के मुकाबले में चंचल सारथी ने नंदीशा अग्रवाल को 5-0 से, बालक एकल में हर्षील नथानी ने वेद ठक्कर को 5-4(7-1) से शिकस्त दी और बालक युगल में साकेत व आरव की जोड़ी ने वेद ठक्कर व हृधान गोएंका की जोड़ी को 5-3 से परास्त किया। मिक्स डबल्स में चंचल सारथी वा हर्षिल नथानी की जोड़ी ने नंदिशा अग्रवाल और पार्थ शाह की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी। बालक एकल के अंतिम मुकाबले में टीम टेनिस फैमिलिया के अक्ष चोपड़ा ने टीम हेनरी के सार्थक को 5-3 से पराजित किया एवम फायनल में प्रवेश किया।
तीसरे और चौथे स्थान के मैच में टीम अजय टीम अजय ने टीम भोलु को 3-2 से शिकस्त दी जिसमें बालक एकल में टीम भोलु के विहार शरण भाटिया ने आकर्ष पांडे को 5-0 से शिकस्त दी वहीं बालिका एकल में टीम अजय के अयाना कपूर ने पृषा देसाई को 5-0 से शिकस्त दी और बालक डबल्स के मुक़ाबले में टीम भोलु के विहार शरण भाटिया और लक्ष्य अग्रवाल की जोड़ी ने चैतन्य ठक्कर और श्रव्य की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी और मिक्स डबल्स में टीम अजय के आरव राय और अयाना कपूर की जोड़ी ने पृषा देसाई और व्रज की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी और बालक एकल के अंतिम मुक़ाबले में टीम अजय के आरव राय ने टीम भोलू के आद्विक को 5-0 से शिकस्त दी और कांस्य पदक अपने नाम किया।
कल यूनियन क्लब में प्रातः 9 बजे से प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं विजेताओ को पुरस्कृत प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा करेगे। यह जानकारी टूर्नामेंट कोर्डिनेटर रुपेंद्र सिंह चौहान ने दी।