इंग्लैंड (England) की राजधानी लंदन (London) में बुधवार की सुबह सेना के पांच घोड़े सड़कों पर उतर आए और कोहराम मचा दिया.
बताया जा रहा है यह घोड़े (horses) एक नियमित अभ्यास के दौरान बकिंघम पैलेस के पास मध्य लंदन की सड़कों पर उस वक्त निकले, सड़क पर भीड़ होती है. इस दौरान करीब चार लोगों के घायल होने की खबर है । एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी घोड़े अब बरामद कर लिए गए हैं और शिविर में वापस आ गए हैं. कई कर्मचारी और घोड़े घायल हो गए हैं और उन्हें उचित चिकित्सा सहायता मिल रही है.
शाही कार्यक्रमों में इन घोड़ों की अहम भूमिका
ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घोड़े ब्रिटिश सेना के हाउसहोल्ड कैवलरी रेजिमेंट में हैं. बकिंघम पैलेस के शाही कार्यक्रमों में इन घोड़ों की अहम भूमिका रहती है. इनकी ट्रेनिंग कई महीनों तक होती है. ट्रैफिक और शोर का आदि बनाने के लिए इन्हें लंदन की सड़कों पर लगातार चलाया जाता है. सभी घोड़ों के साथ एक-एक सैनिक भी होते हैं. इन घोड़ों को इनकी अच्छी हाइट (कम से कम 168 CM) और क्षमता के कारण चुना जाता है.
https://x.com/washingtonpost/status/1783091103463268408