छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
र्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांकेर में 17.52, महासमुंद में 14.33 और राजनांदगांव 14.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र मतदान स्थिति
महासमुंद लोकसभा मे वोटिंग का प्रतिशत 9 बजे तक – 14.33%
महासमुंद-13.28%
खल्लारी-15.34%
बसना-16.25%
सरायपाली-17.04%
राजिम-15.38%
बिन्द्रानवागढ-16.15%
धमतरी-11.0%
कुरुद-10.0%
यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% वोटिंग हुई
सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.67% वोटिंग हुई है. गाजियाबाद में 11%, अलीगढ़ में 12.18%, बागपत में 11.78%, अमरोहा में 14.88% और बुलंदशहर में 10.68% वोटिंग हुई है. यानी सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा और सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद में हुई है.
अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 14.88% वोटिंग
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है, हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अमरोहा सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.88% प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिहार में 9 बजे तक कुल 9.75 फीसदी वोटिंग
बिहार में दूसरे चरण में 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक किशनगंज में 7.59 फीसदी, कटिहार में 13.75 फीसदी, पूर्णिया में 9.36%, भागलपुर में 9%, बांका में 9.05% मतदान हुआ। आयोग के अनुसार सभी 5 सीटों पर कुल 9.75 फीसदी मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशतः-
असम- 9.71%
बिहार- 9.65%
छत्तीसगढ़ – 15.42%
जम्मू कश्मीर- 10.39%
कर्नाटक – 9.21%
केरल – 11.90%
मध्य प्रदेश – 13.82%
महाराष्ट्र- 7.45%
मणिपुर- 15.49%
राजस्थान- 11.77%
त्रिपुरा- 16.56%
उत्तर प्रदेश- 11.67%
पश्चिम बंगाल- 15.68%