गरियाबंद | CG Second Phase Voting Breaking : छत्तीसगढ़ में हाईप्रोफाइल सीटों पर लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान जारी हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच काटें की टक्कर हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बीच राजिम से बड़ी खबर मिल रहे हैं, जहाँ ईवीएम मशीन एक घण्टे से खराब होने की खबर हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के एक मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ. यह जिले के राजिम का मामला है. जहां मतदान केन्द्र क्रमांक 94 की ईवीएम मशीन खराब हो गई. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे. ईवीएम मशीन को ठीक करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू भी मतदान केंद्र पहुंच गए हैं.
सुबह 7 से मतदान जारी
सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर मतदान चल रहा है. सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीटों पर 15.42 प्रतिशत मतदान हुआ है.
राजनांदगांव- 14.59 प्रतिशत
कांकेर- 17.53 प्रतिशत
महासमुंद- 14.33 प्रतिशत