छत्तीसगढ़ की कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मदौन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी।
इसी बीच कांकेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
कांकेर लोकसभा के तहत आती हैं कुल 8 विधानसभा सीटें
कांकेर लोकसभा के तहत कुल 8 विधानसभा सीट आती हैं जिनमें कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी सभी क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं।
सिहावा, संजारी बालोद, डोंडी लोहारा और गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 6 बजे तक वोटिंग होगी। कांकेर में कुल 2090 मतदान केंद्र हैं और इस सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। कांकेर लोकसभा में 9 मतदान केंद्र अति संवेदनशील होने की वजह से यहां के मतदान दल को हेलीकॉप्टर की सहायता से पहुंचाया गया। नक्सल गतिविधियों के चलते कुल 20 पोलिंग बूथ को शिफ्ट किया गया है।