आज आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जा रहा है। पंजाब की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है तो कोलकाता की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पंजाब की नजर जीत की पटरी पर लौटने की है।
read more : RCB Vs SRH IPL LIVE Score: कोहली-पाटीदार ने पारी को संभाला, दोनों के बीच 50+ रनों की साझेदारी, स्कोर -13 -3
पंजाब ने तीन ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन बना लिए हैं। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो छह रन और प्रभसिमरन सिंह 13 गेंद में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब ने तीसरे ओवर में 23 रन बटोरे।इससे पहले कोलकाता ने 262 रन का लक्ष्य दिया है। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। दोनों को टीम को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत है। कोलकाता के लिए दुष्मंथा चमीरा ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है।
सॉल्ट ने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया
कोलकाता की ओर से फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में छह चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 गेंद में 138 रन की साझेदारी की। नरेन ने आईपीएल करियर का छठा और सॉल्ट ने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एक वक्त कोलकाता का प्रोजेक्टेड स्कोर 280+ रन का था, लेकिन टीम 261 रन ही बना सकी। वेंकटेश अय्यर 23 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आंद्रे रसेल ने 12 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाए। रिंकू सिंह पांच रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। हर्षल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।