गरियाबंद : लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वही आज गरियाबंद के वार्ड नंबर 8 में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ डाकबंगला निवासी दो महिला मतदाता ममता साहू और ललिता देवांगन जब वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंचे वोटर मतदाता सूची में अपना नाम न होने के कारण इस महापर्व के सहभागिता से फ़िलहाल वंचित रह गए। उन्होंने इसका विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया है,दोनों महिलाओं ने बताया कि वे तो इससे पूर्व सभी चुनाव में मतदान करते रहे हैं, लेकिन इस बार लिस्ट में नाम क्यों नहीं हैं ये बात समझ नहीं आ रहा है जबकि आज से ठीक चार महीने पहले हमने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था और हम दोनों महिलाओं के पति का नाम बाक़ायदा वोटर लिस्ट में है बहरहाल लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा,
एसडीएम महाराणा ने बतलाया वे मतदान केंद्र में गए थे उन्होंने ने मतदाता सूची चेक किया जिस पर दोनों महिलाओ का नाम दो बार डीलिट मार्क के साथ पाया गया वही एसडीएम महाराणा ने बतलाया बीएलओ के अनुसार किसी का नाम डीलिट नहीं किया गया है ये टेक्निकल फ़ॉल्ट है जिसे देख जा रहा है जल्द इसका निराकरण किया जाएगा
आपको बता दें आजव सुबह 11 बजे तक महासमुंद लोकसभा क्षेत्र मतदान स्थिति
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत 11 बजे तक – 34.43%
गरियाबंद जिले की स्थिति
राजिम- 33.40%
बिन्द्रानवागढ- 35.20%