12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के इस मतदान के लिए कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
कांकेर लोकसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा. यहां 17 लाख मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेगे. मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सांसद संतोष पाण्डेय कवर्धा के लोहारा में मतदान करेंगे. वे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के मतदान केंद्र 374 में मतदान करेंगे. यहां मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कांकेर में लोकतंत्र का पर्व मनाने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता कई देर पहले यहां मतदान करने पहुंच चुके हैं.
राजिम विधायक रोहित साहू ने किया मतदान
राजिम विधायक रोहित साहू ने किया मतदान,पूरे परिवार सहित मतदान केन्द्र में पहुंच कर किया मतदान,अपने गृहग्राम सेमहरतरा में सुबह सुबह पहुंच कतार में खड़े हो कर मतदान किया । मतदान के बाद सेल्फी भी लिए।
पूर्व विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने भी मतदान किया
धमतरी पूर्व विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने भी अपने गृह ग्राम बिरेतरा पहुंचकर मतदान किया
धमतरी कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने भी मतदान किया
लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह देखने को मिल रहा है जहां बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले रहे हैं और कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं इसी बीच धमतरी कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने भी अपना मतदान किया