रायपुर। CG NEWS : चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है, वहीं मुख्यमंत्री ने भी हादसे का शिकार हुए शिक्षक के प्रति दुख जताया है। मुख्यमंत्री सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि शासकीय नियमों के अनुरूप मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता समेत सभी सुविधा शीघ्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि शुक्रवार को दो हादसे में दो शिक्षकों की जान चली गयी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में लिखा है कि, अपने चुनाव दायित्व का निर्वहन कर लौट रहे बालोद जिले के तरौद माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री खेलन सिंह पटेल के सड़क दुर्घटना में निधन का दुःखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। शासकीय नियमों के अनुरूप मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता समेत सभी सुविधा शीघ्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
अपने चुनाव दायित्व का निर्वहन कर लौट रहे बालोद जिले के तरौद माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री खेलन सिंह पटेल के सड़क दुर्घटना में निधन का दुःखद समाचार मिला।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 27, 2024
ALSO READ : CG NEWS : ईवीएम और मतदान सामग्री जमा कर घर आ रहे शिक्षक की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर मौत