महासमुंद | EVM Strong Room Sealed : महासमुंद जिले के चारों विधानसभा में मतदान करने के बाद देर रात तक ईवीएम स्थानीय नई मंडी में जमा करने का सिलसिला चलता रहा, पूरे जिले भर के 1080 मतदान केंद्रों में मद्तन पश्चात आज ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित बंद कर दिया गया हैं।
आपको बता दें कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत महासमुंद जिले में हुए लोकसभा मतदान की ईव्हीएम मशीनों को आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी प्रभात मलिक की उपस्थिति में चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील किया गया। स्ट्रांग सील के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी रवि साहू,उमेश साहू ,सृष्टि चन्द्राकार ओंकारेश्वर सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफ़ी कराई गई है।इन चारों स्ट्रांग रूम को आगामी 4 जून मतगणना दिवस के दिन सुबह विधिवत खोला जाएगा। स्ट्रांग रूम सील के बाद कलेक्टर श्री मलिक ने अधिकारियों सहित स्ट्रांग रूप , एवं कृषि उपज मंडी परिसर की सुरक्षा के लिए लगाई गई सीसी कैमरे की मॉनिटरिंग कक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।