KKR VS PBKS IPL 2024: आईपीएल 2024 में कल खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने नाइट राइडर्स के विशाल स्कोर पर आसानी से फतह कर ली थी. 262 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करने में जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह (Shashank Singh) की विस्फोटक बल्लेबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई. इस जीत के बाद बेयरस्टो ने पंजाब की जीत का क्रेडिट शशांक को दिया.
इन्हें भी पढ़ें : RR vs MI IPL 2024 : राजस्थान ने MI को 9 विकेट से हराया, संदीप के धारदार गेंदबाजी के बाद यशस्वी ने जड़ा शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 261 रन बनाए। टीम की ओर से सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेली। फिल साल्ट ने 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों का योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर ने 39 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 28 रनों का योगदान दिया। आंद्रे रसल ने 24 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी ने कोलकाता के गेंदबाजों को पस्त कर दिया और महज 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 पर 262 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। शशांक सिंह भी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे। उन्होंने 28 गेंदों में 242.86 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए. इस पारी में शशांक ने 2 चौके और 8 छक्के लगाए।
पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिए।