धार | MP NEWS: लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर राज्यीय अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर गिरोह के चार आरोपियों को अवैध फायर आर्म्स निर्माण फैक्ट्री सामग्री सहित गिरफ्तार किया है , जिसको लेकर आज जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जिला मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते बताया की ऑपरेशन प्रहार के तहत धार पुलिस द्वारा अंतराज्जयीय अवैध फायर आर्म्स निर्माता व तस्कर गिरोह के 04 आरोपियो को अवैध फायर आर्म्स निर्माण फैक्ट्री सहित गिरफ्तार किया।
टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 22 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे, अवैध फायर आर्म्स निर्माण का कारखाना उपकरण कुल मश्रुका कीमती 3 लाख 10 हजार रुपये को जप्त किया , जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एस.डी.ओ.पी मनावर अंकित सोनी , सायबर सेल धार प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा , थाना गंधवानी व थाना कुक्षी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना गंधवानी के गैंग हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमृतसिंह सिकलीगर के ग्राम बारिया स्थित घर पर दबिश देकर 04 आरोपियो को अवैध फायर आर्म्स फेक्ट्री सहित गिरफ्तार किया गया , ओर टीम द्वारा चारो आरोपियो के कब्जे कुल 22 अवैध देशी 12 बोर के कट्टे, अवैध फायर आर्म्स निर्माण फैक्ट्री उपकरण , कुल मश्रुका कीमती 3 लाख 10 हजार रुपये की जप्त किया गया , गिरफ्तारशुदा आरोपियो में आरोपी अमृतसिंह पर उ.प्र. राज्य के जिला झांसी के सिप्री बाजार थाने पर 01, रतलाम जिले के थाना जावरा शहर पर 01 व धार जिले के थाना गंधवानी पर 01, कुल 03 अवैध आर्म्स के अपराध पंजीबद्ध है , रतलाम जिले के थाना जावरा शहर में आरोपी अमृतसिंह के विरूद्ध 10 साल पुराना स्थाई वारंट भी जारी है , वही आरोपी नानुसिंह पर जिला खरगोन के थाना भगवानपुरा में 02 अवैध आर्म्स के प्रकरण पंजीबद्ध है , सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।