रायगढ़ | Water problem in Health Center: रायगढ़ जिले के शासकीय किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय में इन दिनों मरीजों के लिए पानी एक बड़ी समस्या बन गई है। जिला चिकित्सालय के टीबी वार्ड में दो दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं। जिन्हें पानी के लिए अस्पताल के पीछे बने सुलभ शौचालय का उपयोग पैसा देकर करना पड़ रहा है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही जिला अस्पताल की टूटी-फूटी पानी टंकियां सूखने लगी हैं। जिससे अस्पताल के वार्डों में पानी की समस्या गहराने लगी है। सालों पहले लगाई गई पाइप लाइन भी जाम होने के कारण सभी वार्डों में सुचारू ढंग से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण मरीज और उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए अस्पताल के बाहर जाना पड़ता है और शौच इत्यादि के लिए उन्हें शौचालय जाना पड़ता है।
Water problem in Health Center: जिसके लिए उन्हें हर बार 10 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वही अस्पताल स्टाफ ने बताया कि जिला अस्पताल के टीबी वार्ड में एक दर्जन मरीज भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। जिन्हें पानी की किल्लत से अधिक जूझना पड़ रहा है। दिन में सुलभ शौचालय खुलने के कारण वह शौच करने और नहाने चले जाते हैं लेकिन शाम 6 बजे के बाद अस्पताल का दरवाजा और सुलभ शौचालय बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है और टीबी से ग्रसित मरीज दूसरे वार्ड में जाकर शौच कर रहे हैं। जिससे संक्रामक बीमारी टीबी फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। अस्पताल प्रबंधन इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिससे एक ओर जहां मरीज को तकलीफ उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर दूसरे वार्ड के मरीज को भी टीबी का बीमारी होने का खतरा बराबर बना हुआ है।