दुर्ग | Roof Collapsed Four Laborers Buried: छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई किए जाने के दौरान अचनाक गिर गई. हादसे के वक्त छत के ऊपर चार मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मजदूरों की हालत पर नजर बनाए हुए है. दरअसल जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. स्कूल की बिल्डिंग में छत की ढलाई शुरु ही हुई थी कि छत भरभराकर नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने अपने साथियों को तुरंत मलबे से निकाल लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि दोपहर के वक्त भिलाई सेक्टर थ्री के जनता पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग में काम चल रहा था. छत की ढलाई में मजदूर जुटे थे. छत की ढलाई के लिए सेंट्रिंग तैयार की गई थी. मौके पर चार मजदूर खेमलाल निर्मलकर, केभू साहू, तेजराम निर्मलकर और राधिका काम पर लगे थे. छत पर आधा काम हो चुका था. तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. छत पर काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए. सभी लोगों को अंदरुनी चोटें आई हैं.
बहरहाल हादसे का जिम्मेदार कौन है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल ये संभावना जताई जा रही है कि ढलाई से पहले जो सेंट्रिंग बांधा गया था वो शायद कमजोर रहा होगा तभी छत का बोझ बिल्डिंग सह नहीं पाया और मलबा नीचे आ गिरा.