इंदौर। Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bom) ने आज सोमवार को अपना लोकसभा नामांकन वापस लेते हुए भाजपा का दामन थाम लिया.
इन्हें भी पढ़ें : BREAKING NEWS : चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, फिर भाजपा में हो गए शामिल
भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अक्षय कांति बम ने कहा कि मैंने अपना रास्ता बदला है सनातन संस्कृति और देश के लिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है.
इस अवसर पर अक्षय बम को भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गी मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और ऐसे लोग भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं जिन्होंने खुद ने आरक्षण छीना है, दलितों का पिछड़ों का जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगी थी, 70 साल तक वहां के दलितों को आरक्षण नहीं मिला वह कांग्रेस बीजेपी पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाती है.
साजन ने कहा कि कर्नाटक जैसे राज्य में कांग्रेस दलितों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे रही है.