दंतेवाड़ा। Naxalites Surrendered in CG : लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर 23 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित सभी नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : बीजेपी आदिवासियों की जमीन-जंगल को ही गायब करना चाहती है, राहुल गांधी ने कहा- भाजपा जनता विरोधी और कांग्रेस जनता का हितैषी है
ये माओवादी बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी सहित कुल 761 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.