रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रायपुर में महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बलात्कारियों का साथ देने एवं देश के संविधान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया। अलका लांबा ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान में महिला-पुरुष, अमीर-गरीब, धर्म एवं जाति सबको बराबरी का अधिकार है परंतु भारतीय जनता पार्टी RSS का संविधान लागू कर इसे खत्म करना चाहती है।
लांबा तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस की बैठक लेकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को घर-घर कांग्रेस के घोषणा पत्र एवं गारंटी पत्र पहुँचाने की जिम्मेदारी दी। कांग्रेस अपने गारंटी कार्ड के जरिए युवा न्याय के तहत एक लाख वेतन हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की, नारी न्याय के तहत 1 लाख हर साल हर गरीब परिवार की महिला को, किसान न्याय के तहत कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी, श्रमिक न्याय के तहत ₹400 प्रतिदिन कम से कम मजदूरी एवं हिस्सेदारी न्याय के तहत सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती करने की गारंटी दे रही है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने बहनों से घर-घर जाकर केंद्र सरकार के झूठे वादे एवं महिला विरोधी नीतियों से अवगत कराने की अपील की।बैठक में प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, सुनीता सहरावत, ममता चंद्राकर, नितिन भंसाली, प्रीति उपाध्याय शुक्ला, उषा रंजन श्रीवास्तव, आशा चौहान, ममता राय, केसरी साहू, अनुषा श्रीवास्तव, प्रगति बाजपेई सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।