श्रीनगर। BIG BREAKNG : चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग की तारीख बदल दी है। अब यहां तीसरे चरण 7 मई जगह छठे चरण (25 मई) में वोटिंग होगी। दरअसल बीजेपी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP), जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पार्टी ने चुनाव आयोग से ये गुजारिश की थी कि बर्फबारी और भूस्खलन को देखते हुए 7 मई को वोटिंग टाल दी जाए।
इन्हें भी पढ़ें : Radhika Kheda : कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है… राजीव भवन में विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने X पर किया पोस्ट, कहा- जल्द करूंगी खुलासा
बता दें बर्फबारी और भूस्खलन की वजह से अनंतनाग और राजौरी को जोड़ने वाला मुगल रोड ब्लॉक हो गया है। ऐसे में पार्टियों को चिंता है कि चुनाव प्रचार भी नहीं हो पा रहा है और वोट प्रतिशत भी कम हो सकता है।
BIG BREAKNG चुनाव आयोग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘आयोग ने यूनियन टेरिटरी प्रशासन की रिपोर्ट पर विचार करने के साथ-साथ उक्त निर्वाचन क्षेत्र में मौजूदा जमीनी स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 56 के तहत उक्त संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख को संशोधित करने का निर्णय लिया है.’