गरियाबंद: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में 29/04/24 सोमवार को 9वीं एवम् 11वी कक्षा के सभी संकायों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ओवरऑल परिणाम में कु. गूंजा प्रथम (77.40 प्रतिशत), साइंस संकाय के कु . खुमेश्वरी कोमार्रा, द्वितीय (68.40 प्रतिशत) और राज्य स्तरीय खिलाड़ी कु. लक्ष्मी यादव तृतीय स्थान (62.80 प्रतिशत) हासिल किया। परीक्षा परिणाम 75.76 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 4.64 फीसदी अधिक है।
read more: Aam ka Pana Recipe: इस तरह घर पर झटपट बनाएं कच्चे आम का पना, जानें Easy रेसिपी
वही कक्षा 9वी में भी बेटियों ने बाजी मारी है, 79.50 प्रतिशत के साथ कुमारी प्रेरणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 75.83% के साथ हेमलता और प्रेमचंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं डागेश्वर यादव ने जागेश्वर ने 73% प्राप्त कर तृतीय स्थान में जगह बनाया है। इस तरह कुल परीक्षा परिणाम 86.76 फीसदी रहा जो पिछले साल की तुलना में 5.44 फीसदी अधिक है। सफलता प्राप्त किए समस्त विद्यार्थियों को संस्था के युवा प्राचार्य श्री बसंत त्रिवेदी द्वारा सर्टिफिकेट और उद्बोबोधन दिया गया कि “शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।”
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम पर शाला समिति के प्रमुख अश्वनी वर्मा, संस्था के समस्त अध्यापकगण, वरिष्ठ व्याखाता रवि अंगारे, केआर साहू, दिनेश निर्मलकर, विरेन्द्र सिन्हा, डॉ ओम प्रकाश वर्मा ,कक्षा शिक्षक एवम् मंच संचालक दीपक गवली, हरि नारायण यादव, नूतन साहू, जिला वॉलीबॉल कोच एवम् व्यायाम शिक्षक श्री सूरज महाडिक सहित समस्त कर्मचारियों एवं विधार्थियो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की समाप्ति श्री के आर साहू के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ, जिसमे विद्यार्थियों को कहा गया की “कोशिश हमें अंतिम क्षण तक करनी चाहिए जीवन में सफलता मिले या ना मिले परंतु तजुर्बा तो मिलेगा ही।”.