दुर्ग। LOKSABHA ELECTION 2024 : 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर अब भाजपा पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है, तमाम बड़े नेताओं का दौरा दुर्ग लोकसभा में शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग लोकसभा के अहिवारा विधानसभा के दौरे पर थे, जहां उन्होंने भाजपा को वोट करने जनता से अपील की, तो वही कांग्रेस के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ली, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ बैठा और कांग्रेस पार्षद राजा बंजारे ने बीजेपी के दामन थामा, विष्णु देव साय ने मंच से आम जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी रिचार्ज किया और बीजेपी के कमल फूल पर मतदान करने और कराने वाले का संकल्प दिलाया। सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छा माहौल है।
छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है और दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा और दूसरे चरण में तीन लोकसभा महासमुंद राजनांदगांव और कांकेर का चुनाव संपन्न हुआ है और जो फीडबैक हम लोगों के पास है। उसके हिसाब से चारों सीट भारी मतों से बीजेपी छत्तीसगढ़ की पूरी सीट 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। वहीं रीकेश सेन के गर्दन काटने वाले बयान पर नीचे विचार हो सकता है। पिछले 5 सालों में कांग्रेस की सरकार में खूब धर्मांतरण हुआ और कांग्रेस ने खूब संरक्षण दिया लेकिन कोई भी व्यक्ति स्वतंत्रता से कोई भी धर्म अपना सकता है, लेकिन सेवा के नाम से सौदा करके लोगों का शिक्षा का और गरीबी का लाभ लेकर उनको गलतफहमी में डालकर धर्मांतरण करवाना ठीक बात नहीं।