रायगढ़। CG ACCIDENT NEWS : एमएसपी प्लांट में काम करने के लिए दो कर्मचारी बाइक से जा रहे थे, इस दौरान गेट के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रही हाइड्रा ने इनको अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगमा मचाया, जिससे पुलिस की समझाईश पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनुआपाली निवासी गजानंद प्रधान पिता हेमसागर प्रधान उम्र 51 वर्ष जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में इलेक्ट्रिशियन के पद पर पदस्थ था। रोज की तरह मंगलवार को भी सुबह 8 बजे के शिफ्ट में काम करने के लिए अपने साथी सन्यासी यादव के बाइक में पीछे बैठकर प्लांट जा रहा था। इस दौरान सुबह करीब 8 बजे दोनों कर्मचारी जैसे ही प्लांट के गेट पर पहुंचने वाले ही थे कि पीछे से आ रही हाईड्रा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कर्मचारियों की बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे गजानंद प्रधान मौके पर ही गिर गया और सन्यासी यादव बाइक सहित कुछ दूर गिरा, ऐसे में गजानंद प्रधान को गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई, साथ ही सन्याशी यादव को भी गंभीर चोट आई है। घटना को देख आसपास के मौजूद लोग व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना प्लांट के अधिकारियों को देते हुए दोनों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जिससे सन्यासी यादव को उपचार जारी है। वहीं गजानंद के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार सहित गांव के बड़ी संख्या में लोग एमएसपी प्लांट पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान तपती धूप में गेट के सामने घंटों हो हल्ला चला। इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही घायल सन्यासी यादव का बेहतर उपचार हो और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस हाइड्रा चालक को पकड़कर थाना ले आई और आगे की कार्रवाई जारी है।