रायगढ़। CGNEWS : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के प्रत्याशी लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर अपने लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। रायगढ़ लोक सभा भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने सुबह सवेरे पार्क, स्टेडियम , जिम एवं गार्डन में जाकर महिला, पुरुष , बच्चो से मिलकर मोदी की गारंटी पर विश्वास जताने की बात कही। रायगढ़ में रेल सेवा एवं हवाई सेवा पर प्राथमिकता से काम करने की बात भी कहीं। और अपने लिए आशीर्वाद मांगा।
चुनाव में जनसंपर्क सबसे अहम कड़ी जीत की होती है। रायगढ़ लोकसभा के दोनों ही दलों के प्रत्याशी लगातार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा आज सुबह रायगढ़ में देखने को मिला, जब सुबह सवेरे रायगढ़ भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी पार्क , गार्डन, स्टेडियम, जिम में जाकर लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। लोग भी उनके सरल और सोम्य व्यवहार से काफी प्रभावित नजर आए।
कमला नेहरू पार्क में रायगढ़ मॉर्निंग समिति द्वारा प्रत्याशी का पगड़ी पहनाकर स्वागत भी किया गया। अधिक से अधिक लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास दिखाने की बात कही है। कई जगह जनसंपर्क के दरमियान कई लोगों ने अपनी मांगे भी राखी जिन्हें सांसद बनने के बाद प्रमुखता से पूरा करने का विश्वास भी राधेश्याम राठिया ने लोगों को दिया। जनसंपर्क के दरमियान राधेश्याम राठिया ने कहा कि रायगढ़ में रेल सेवा को और बढ़ाना है। जशपुर ओर सारंगढ़ को भी रेल सेवा से जुड़वाना उनका लक्ष्य है। रायगढ़ में हवाई सेवा रिंग रोड एवं स्वास्थ्य सुविधा पर कार्य करने की बात उन्होंने प्रमुखता से कही है।