नागेश तिवारी.राजिम। Rajim News : धन्य है छत्तीसगढ़ जहां एक ओर श्रीराम विराजे हैं तो दुसरे और साईं राम। श्रीराम का ननिहाल चन्द्रखुरी जहां छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ण विकास किया है, तो दुसरे ओर टेका में साईं राम का प्राचीन धाम जो पूर्ण रूप से अभाव ग्रस्त हैं।
कल 02 05 24 गुरुवार को साईं पीकरी धाम में गांव के सब नर नारी बच्चे बुजुर्ग और साईं भक्त एकत्रित होकर साई बाबा की पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत भवन टेका तक पद यात्रा निकाल कर साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग करेंगे। मांग पुरा नही होने की स्थिति में यह आन्दोलन जनपद पंचायत फिर जिला पंचायत और मुख्यमंत्री निवास तक निकाली जाएगी।
साईं पीकरी धाम के प्रमुख ट्रस्टी व साईं सेवा संस्थान के प्रमुख मोहन ठाकुर ने बताया कि गांव के बुजुर्गो का माने तो साईं बाबा अपने शिष्यों के साथ यहां पधारे थे और पीपल का वृक्ष उन्हीं के द्वारा लगाया गया था। ग्राम टेका को मालगुजार ठाकुर हरदेव सिंह ठाकुर से नाराज़ होकर वो चले गये थे।
यह बात लगभग 250 300 वर्ष पहले की है नहीं तो साईं पीकरी टेका ही साईं बाबा का प्रमुख स्थान होता और तभी से ग्राम देवता के रूप में पूजा हो रही है, ऐसे पावन स्थान का विस्तार होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात होगी हमारी मांग को क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों और साईं भक्तो ( देश विदेश सभी जगहों से) का समर्थन प्राप्त है फिर भी श्री ठाकुर ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों और मीडिया वालों से साई बाबा के इस काम में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की है ।
इस आन्दोलन को सफल बनाने प्रमुख रूप से ग्राम प्रमुख दुर्गा सिंह ठाकुर , योगेंद्र सिंह (वर्तमान देखरेख करता) , चुनु लाल साहू , बाबा ठाकुर (धार्मिक सामाजिक नेता) इन्दल साहू,होरीलाल साहू, ठाकुर राम, भूषण साहू, टोमन साहू , नारायण साहू, मनहरण साहु, रेमन ध्रुव बैगा , तुलाराम विश्वकर्मा, आदु साहू , झामु साहू, अनिल यादव,जग मोहन साहू,कमल साहू , हरचंद यादव धरमु दास पवन साहू प्यारे लाल साहू जीवन साहू बिरेंद्र साहू , पीलू विश्वकर्मा, माखन साहू श्रीमती अंजू ठाकुर,सुगन्धिया बाई सहित पुरे पंचायत प्रतिनिधि जुटे हुए हैं।