रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए किया जा रहा विस्तार यात्रियों के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि एक ओर गर्मी की छुट्टियों में लोग यात्रा की तैयारियां कर रहे हैं, इसी बीच रेलवे ने 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है
read more : CG ACCIDENT : हाइवा के चपेट में आने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
रद्द ट्रेनों की डिटेल
नौ से 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, नौ से 11 मई तक रामटेक से चलने वाली ट्रेन नंबर 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
आठ से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक रामटेक से चलने वाली ट्रेन नंबर 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
इतवारी गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि आठ से 10 मई तक डोंगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह से नौ से 11 मई तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, आठ से 10 मई तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, नौ मई से 11 मई तक सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली ट्रेन नंबर 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।