रायपुर । छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम साफ हो गया है। सुबह से ही तेज धूप निकली है। तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। इस बीच एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान हो गए हैं। प्रदेश में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिन में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया है।गर्म हवाओं के चलने से तापमान में वृद्धि हो रही है। आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है।
लू और हीटवेव का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों में लू और भीषण लू की स्थिति बनी रहने वाली है. आईएमडी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में इस समय आंधी तूफान की स्थिति बनी हुई है.