ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Char Dham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा के शुरू होने में अब 8 ही दिन बचे हैं. इस साल 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. चारधाम यात्रा में श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन करते हैं. लेकिन इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के 15 दिन तक कोई भी वीआईपी या वीवीआईपी चारधाम में दर्शन नहीं कर पाएगा. उत्तराखंड शासन ने यात्रा शुरू होने के 15 दिनों तक वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनों को टालने के लिए निर्देश दिए हैं. यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि चारधाम यात्रा पर आने वाले अन्य श्रद्धालुओं को वीआईपी मूवमेंट के कारण परेशानी का सामना न करना पड़े।
उत्तराखंड शासन ने मुख्यमंत्री के निर्देशों पर शुरुआत के 15 दिनों में वीआईपी और वीवीआईपी दर्शनों को नहीं कराने का फैसला लिया है. इस साल चारधाम यात्रा के लिए होने वाले पंजीकरण को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल इस यात्रा में नए रिकॉर्ड बनेंगे. पिछले साल 56 लाख यात्रियों ने चारधाम यात्रा की थी. 10 से 25 मई तक इस साल वीआईपी और वीवीआईपी दर्शन नहीं होंगे.