रायपुर | Chhattisgarh News: आगामी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने छत्तीसगढ़ में 2 दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शासन ने 5 से 7 मई तक ड्राई डे घोषित किया है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 7 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होना है। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
ye bhi padhe : बिना ब्रा पहने सड़क पर स्पॉट हुईं उर्फी जावेद, अपने प्राइवेट पार्ट ढकना भूल गईं Urfi Javed, लोग समझने लगे पॉर्न स्टार
शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई को शाम 5 बजे से 7 मई तक शराब दुकानों को बंद रहेगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।
48 घंटे बंद रहेंगी दुकानें
गौरतलब हैं कि 7 लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन लगाया गया है। परिवहन करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें
MP NEWS: महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी
CG NEWS : IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत, बिलासपुर हाईकोर्ट ने दर्ज FIR पर लगाई रोक