विदिशा |MP NEWS: भीषण गर्मी का दौर चालू हो चुका है. वर्तमान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मरीज की संख्या लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है. जिला अस्पताल में रोजाना 24 घंटे के दौरान 100 मरीज भर्ती किया जा रहे हैं. इन मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या उल्टी दस्त के मरीजों की है. लू लगने के कारण भी बड़ी संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं. जिला अस्पताल की डॉक्टर के अनुसार लू से बचाव के लिए लगातार पानी पिए धूप से बचने का प्रयास करें घर पर ही रहे.
लू लगने पर प्राथमिक उपचार क्या है?
हीट स्ट्रोक होने पर आप पीड़ित को तुरंत ठंडी या छायादार जगह पर ले जाएं।
तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए संपर्क करें।
यदि पीड़ित व्यक्ति ने भारी-भरकम ड्रेस पहनी हुई है तो उसे बदलने के लिए बोलें।
पंखे से पीड़िता को हवा देने की कोशिश करें।
ठंडे पानी से उसके शरीर को पोछें।
मरीज होश में हो तो उसे तरल पदार्थ सेवन के लिए दें। जैसे- नींबू-पानी, जूस इत्यादि
तत्काल चिकित्सा आने तक पेशेंट के हार्ट-बीट और सांस लेने की प्रक्रिया को निगरानी में रखें।