देश में मई की शुरुआत के साथ कई बदलाव हुए। 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 19 से 20 रुपए कम किए गए। ऐसे में भारतीय कंपनियों द्वारा ईंधन के रेट में कुछ बदलाव किया जाएगा या नहीं अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।
read more : T20 World Cup 2024 India’s Squad : IPL में तीन फिफ्टी लगाने के बाद भी आखिर क्यों KL RAHUL को नहीं मिली जगह?
- दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 94.72 रुपये और डीजल के रेट 87.62 रुपये है।
- चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 100.75 रुपये और डीजल के रेट 92.34 रुपये है।
- मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये है।
- कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल के रेट 103.94 रुपये और डीजल के रेट 90.76 रुपये है।
आपके शहर में ईंधन की नई कीमत?
शहर पेट्रोल के रेट (प्रति लीटर) डीजल के रेट (प्रति लीटर) नोएडा 94.72 रुपये 87.83 रुपये गुड़गांव 94.90 रुपये 87.76 रुपये लखनऊ 94.56 रुपये 87.66 रुपये कानपुर 94.50 रुपये 88.86 रुपये प्रयागराज 95.39 रुपये 88.56 रुपये आगरा 94.47 रुपये 87.53 रुपये वाराणसी 95.07 रुपये 87.76 रुपये मथुरा 94.41 रुपये 87.19 रुपये मेरठ 94.34 रुपये 87.38 रुपये गाजियाबाद 94.53 रुपये 87.61 रुपये गोरखपुर 94.97 रुपये 88.13 रुपये पटना 106.06 रुपये 92.87 रुपये जयपुर 104.85 रुपये 90.32 रुपये हैदराबाद 107.41 रुपये 95.65 रुपये बेंगलुरु 99.84 रुपये 85.93 रुपये भुवनेश्वर 101.06 रुपये 92.64 रुपये चंडीगढ़ 94.64 रुपये 82.40 रुपये