गुरुवार। SPORTS NEWS : छग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में एपिसेम टेनिस आईटा ऑल इंडिया चैंपियन सीरीज U16 टेनिस टूर्नामेंट लड़कों के क्वार्टरफ़ाइनल के दौर और लड़कियो के एकल फाइनल्स दौर के मैच ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज अंडर 16 टेनिस प्रतियोगिता के बॉयज क्वार्टरफाइनल्स का मैच 1 मई को एपिसेम टेनिस अकादमी में खेले गए। प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने खेल को संबोधित कर पूरे देश से आए खिलाड़ियों को बधाई दी एवं खिलाड़ियों को उनके करियर में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी। गुरुचरण सिंह होरा जी ने छत्तीसगढ़ के आरिज़ ख़ान एवं अभिनव सिंघ को प्रतियोगिता के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करने की बधाई दी एवं प्रतियोगिता के अन्य सेमीफाइनलिस्ट महाराष्ट्र के अर्णव चौधरी एवं आदित्य अरुण को भी बधाई दी। टेनिस संघ के सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी, उन्हें प्रदेश में निरंतर प्रतियोगिता कराने का आश्वासन दिया।
प्रतियोगिता के बॉयज अंडर 16 के सेमीफाइनल एवं फाइनल के परिणाम :-
– छत्तीसगढ़ के मोहम्मद आरिॹ खान को महाराष्ट्र के आदित्य अरुण से हार का सामना करना पड़ा। उनका स्कोर 6-4,4-6 ,2-6 रहा।
– बॉयज एकल में अभिनव सिंघ एवं महाराष्ट्र के अर्णव चौधरी का कड़ा मुकाबला चला। इस मुकाबले में अभिनव ने अर्णव को 6-2 , 6-3 के स्कोर से हराया एवं इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश किया।
– प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला कल सुबह 8 बजे छत्तीसगढ़ के अभिनव सिंह एवं महाराष्ट्र के आदित्य अरुण के बीच एपीसेम टेनिस अकैडमी में खेला जाएगा ।
प्रतियोगिता के गर्ल्स अंडर 16 के परिणाम:-
-प्रतियोगिता में दोनों फाइनलिस्ट छत्तीसगढ़ की ईशा शर्मा ने रिथ बेगानी को 6-0 6-1 से हराकर इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के बॉयज डबल्स के परिणाम:-
इस प्रतियोगिता के पहले सीड महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के जोड़ीदार आरिज़ ख़ान एवं जोड़ीदार देवराज मंदाडे पूरे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने तेलंगाना एवं वेस्टबंगाल के जोड़ीदार शौर्यसाहू एवं श्रेयन ढाली को 6-1 6-0 से शिकस्त दी।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के अभिनव सिंह एवं उनके जोड़ीदार राजीव कश्यप का मुक़ाबला महाराष्ट्र के पार्थ गायकवाड़ एवं भव्य पोरवल के साथ रहा । इस मुक़ाबले में छत्तीसगढ़ की जोड़ी 6-4 7-6(2) से विजयी रही ।
डबल्स फ़ाइनल का मुक़ाबला आरिज़ ख़ान एवं जोड़ीदार देवराज मंडादे बनाम छत्तीसगढ़ की जोड़ी अभिनव सिंह एवं जोड़ीदार राजीव कश्यप के बीच खेला गया । इस प्रतियोगिता में आरिज़ ख़ान- देवराज की जोड़ी विजयी रही।इस जोड़ी ने राजीव कश्यप – अभिनव सिंघ की जोड़ी को 6-4 , 6-0 से हराकर प्रतियोगित को अपने नाम किया ।यह जानकारी निखिल मराठे सह प्रशिक्षक ने दिया