रायगढ़ | Voters’ Problems: मतदान के दिन जिन सरकारी अधिकारी और कर्मचरियों की ड्युटी लगाई गई है उनका मतदान डाक मत पत्र के जरिए कराया जा रहा है। जिला पंचायत में 6 मई तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इस बीच वोटिंग स्थल पर छाया और पानी की व्यस्था नहीं होने से मतदाताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधीयों ने प्रशासन से आग्रह किया है, कि वोटिंग वाले दिन आम मतदाताओं के लिए सभी तरह की व्यवस्था रखी जाए,ताकी वोटिंग का आंकड़ा बढ़ सके।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान किया जाएगा। वोटिंग को लेकर प्रशासन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। चुनाव ड्युटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का वोट डाक मतपत्र के जरिए डलवाया जा रहा है। जिला पंचायत में 6 मई तक यह प्रक्रिया जारी है,जहां उनके लिए सुविधाओं की काफी कमी है। मौके पर न तो शेड की व्यवस्था है और न ही पानी की जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी कर्मचारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधीयों ने प्रशासन से आग्रह किया है,कि मतदान की दिन व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए नहीं तो वोटिंग का प्रतिशत कम हो सकता है।