बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के मतदान के पहले अब भाजपा और कांग्रेस अपने सितारे जमीन पर उतारने की तैयारी में हैं। दोनों दलों का फोकस छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर है। वहीं अब बिलासपुर में यादव समाज के द्वारा यादवों को बरगलाने की कोशिश का आरोप भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया है। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, बिलासपुर जिला भाजपा के सदस्य व यादव समाज के सदस्य मौजूद रहे।
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने सभी यादव को एकजुट होकर उन्हें वोट करने की अपील की है, इस संबंध में शुक्रवार को भाजपा के यादव विंग के द्वारा भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता किया गया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यादव के इष्ट देव श्री कृष्ण के द्वारका के विकास और कांग्रेस के प्रत्याशी के द्वारा यादवों के संबंध में किया जा रहे हैं दुष्प्रचार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यादव समाज के पदाधाकिरयों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह बैठक यादव समाज और उसकी संस्कृति को आगे बढाने के लिए रखी गई है। इस दौरान एक बार फिर से मोदी जी की सरकार बनने की बात कही गई है। मोदी जी मथुरा जा रहे है, द्वारिका जा रहे है, वहीं कांग्रेसी यादव समाज की हसी उदा रहे है, इसके साथ ही बाहर से बुलाकर कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने पर आपत्ति जताई है।