SRH से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की शुरुआत खराब रही थी. SRH के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में राजस्थान के खतरनाक बल्लेबाज बटलर को आउट किया, फिर कप्तान संजू को भी बोल्ड कर दिया.
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की मैच में वापसी करवाई थी. लेकिन, राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. फैंस की सांसे थमी हुई थी. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने मौजूदा सीजन का सबसे रोमांचक ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर विकेट लेकर अपनी टीम को एक रन से जीत दिलाने में सफलता पाई.
आखिरी ओवर में तेजी से धड़क रहा था भुवनेश्वर कुमार का दिल
*19वां ओवर चल रहा था तो मैं घबरा रहा था, लेकिन गेंद हाथ में आते ही सब भूल गया- भुवी।
*भुवनेश्वर कुमार ने कहा की आखिरी ओवर में विकेट लेने की नहीं सोच रहा था मैं।
*शुरूआत में विकेट लेना अहम था और लंबे समय बाद ऐसा प्रदर्शन कर अच्छा लगा- भुवी।
*भुवनेश्वर ने Nitish Reddy की तारीफ करते हुए कहा की उसने अपना खेल काफी सुधारा है।
#TATAIPL Matches 📂
↳ Last Ball Thrillers 📂
Bhuvneshwar Kumar wins it for @SunRisers 👌👏
Recap the Match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#SRHvRR pic.twitter.com/mHdbR2K3SH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024