Vivo Y18 : Vivo ने वाई सीरीज में 10 हजार तक के बजट वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. Vivo Y18 स्मार्टफोन को स्पेस ब्लैक और Gem Green दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.
इन्हें भी पढ़ें : Vivo Y100i 5G: 512GB और 50 मेगापिक्सल वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
वीवो के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं.
इस लेटेस्ट वीवो फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB RAM/128 जीबी स्टोरेज. 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल को खरीदने के लिए 9,999 रुपये खर्च करने होंगे.
डिस्प्ले: 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले इस वीवो फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है. ये फोन 840 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा.
प्रोसेसर: स्पीड के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
रैम: फोन में 4 जीबी रैम है लेकिन 4 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा : फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ VGA कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
बैटरी : फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.