लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्येनजर क्षेत्र में परिशांति कायम रखने एवं क्षेत्र के बदमाशों के अवैध गतिविधियों को सतत निगरानी में रखकर उसके अवैध क्रियाकलापो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर (रापुसे.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर पुलिस की टीम के द्वारा कार्यवाही किया गया है।
read more: Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए MLA संदीप साहू बनाए गए ओडिशा के स्टार प्रचारक
दिनांक 04.05.2024 को मुखबीर सूचना मिली कि भांठापारा रुआबांधा के पास सागर बाग उर्फ डागी नामक व्यक्ति के द्वारा धारदार चाकू को लहराकर आम लोगो को डरा धमका रहा है, कि सूचना पर मौके पर उपस्थित गवाह एवं हमराह स्टाफ के घटनास्थल भांठापारा रुआबांधा भिलाई पहुंचकर चाकू लहराने वाले व्यक्ति सागर बाघ उर्फ डागी पिता इंदरसन बाघ उम्र 23 साल साकिन भांठापारा रुआबांधा भिलाई को हिकमत अमली से घेराबंदी कर पकड़े। जिसके कब्जे से एक स्टील का धारदार चाकु जिसकी कुल लंबाई 25 से. मी. को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।