बिलासपुर। CG CRIME NEWS : सीपत के ग्राम सेलर में 30 अप्रैल की रात 70 वर्षीय वृद्ध के अंधे कत्ल गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, दो एकड़ जमीन वापस लेने के विवाद पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर चाकू से गला रेतने के बाद पेट और छाती में ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा था। फ़िलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें : बालू माफिया का दुस्साहस -अवैध रेत परिवहन कर रही हाइवा को ग्रामीणों के रोकने पर हुवा विवाद, रेत माफिया के गुर्गे ग्रामीणों पर जमकर झड़प
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अर्चना ने बताया कि, सीपत के ग्राम सेलर के एक खेत में 30 अप्रैल की रात एक 70 वर्षीय बुजुर्ग कुशल प्रसाद साहू का शव मिला था। मृतक कुशल साहू की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच में यह बात सामने आई कि मृतक कुशल का बेटा दीपक साहू घटना के रात से ही गायब है, साथ ही अंतिम संस्कार में भी वह शामिल नहीं हुआ था।
चाकू से ताबड़तोड़ हमला पिता को मौत के घाट उतारा
CG CRIME NEWS : संदेह के आधार पर पुलिस दीपक की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, तभी 2 मई की रात गांव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दीपक को पकड़ कर पूछताछ में उसने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व उसके पिता कुशाल ने बंटवारे की 5 एकड़ जमीन में से 2 एकड़ जमीन वापस ले ली थी इसके बाद से उसका मृतक से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। 30 अप्रैल की रात मौका मिलने पर उसने खत में पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।