आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कोलकाता ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 12 साल बाद मुंबई को उनके घर में हराया। हालांकि केकेआर मैच के शुरुआत में काफी ज्यादा पीछे थी। एक समय 60 रन के अंदर कोलकाता के 5 विकेट गिर गए थे। फिर वहां से मैच ऐसा पलटा कि कोलकाता नाइटराइडर्स 24 रन से मैच जीत गई।
आपको बता दे वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की जीत में बल्ले से अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 52 गेंदों का सामना कर 70 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हीं की वजह से केकेआर एक फाइटिंग टोटल तक पहुंच सकी थी।इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मनीष पांडे ने भी गजब बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल स्थिति में आकर वेंकटेश अय्यर का पूरा साथ दिया और 135 के स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वेंकी और पांडे जी के बीच में 83 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई थी।मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती की भी जितनी सरहाना की जाए उतनी कम है। उन्होंने भी अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। कोलकाता के स्पिनर्स ने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट लिए।वेस्टइंडीज के अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए।