रायपुर। 3rd Phase election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव जारी है, वहीँ छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव संपन्न होने है, जिसके दो चरण के मतदान हो चुके है, वहीँ कल 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस वार्ता ली, जिसमे उन्होंने चुनाव के मद्देनजर सभी जानकारियां दी।
सातों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 58 विधानसभाएं आती हैं। जहां पर मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है। वहीं तीनों लोकसभा सीटों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सातों लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षाबल की 202 कंपनियां तैनात की गई है।
इन सात सीटों पर होगा मतदान
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में जीन सात सीटों पर चुनाव होना है. उनमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा सीटें शामिल हैं. जिन सात सीटों पर 7 मई को मतदान होगा, उनमें 168 उम्मीदवार चुनावी लड़ाई में हैं. इन सात सीटों पर चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और तीसरे लिंग के 620 वोटर्स शामिल हैं. जबकि18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3,98,416 है.”सात निर्वाचन क्षेत्रों में 15,701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी सात सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है. रायपुर में सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार हैं, इसके बाद बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 उम्मीदवार हैं. दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं. इन सातों सीटों पर सिक्योरिटी फोर्स की कुल 202 कंपनियां तैनात की गई हैं.
सात सीटों पर किनके बीच है मुकाबला जानिए
इन सातों सीटों की बात की जाए तो मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.क्योंकि दोनों ही पार्टियों ने भीषण गर्मी में भी आम जनता को रिचार्ज करने की पूरी कोशिश की. और लगातार जनसमपर्क करते हुए नज़र आये. और अब वे चुनाव के अंतिम चरण के मतदान तक पहुंच गए हैं. अब आम जनता इनकी तकदीर का फैसला करेगी।
रायपुर लोकसभा सीट: रायपुर लोकसभा सीट सबसे हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है. बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. जबकि विकास उपाध्याय कांग्रेस के युवा और तेज तर्रार नेताओं मे से एक हैं.
कोरबा लोकसभा सीट: कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी की सरोज पांडे का मुकाबला कांग्रेस की ज्योत्सना महंत से है. कोरबा में भाजपा ने महिला नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी और कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है. कोरबा में दोनों ही महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.
दुर्ग लोकसभा सीट : दुर्ग लोकसभा सीट के दंगल की बात करें तो यहां बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने युवा नेता राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है. यहां ओबीसी वोट बैंक सबसे ज्यादा निर्णायक स्थिति में है.
बिलासपुर लोकसभा सीट: बिलासपुर लोकसभा सीट की बात करें तो बिलासपुर के दंगल में बीजेपी ने तोखन साहू पर भरोसा जताया. तोखन साहू के खिलाफ काग्रेस ने अपने मौजूदा विधायक देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. देवेंद्र यादव भिलाई से कांग्रेस के विधायक हैं.
रायगढ़ लोकसभा सीट: रायगढ़ के रण की बात करे तो यहां बीजेपी के राधेश्याम राठिया चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस की तरफ से डॉक्टर मेनका देवी सिंह मैदान में है. मेनका देवी सिंह शाही परिवार से आती हैं.
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट एससी आरक्षित सीट है. यहां से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा की तरफ से महिला नेता कमलेश जांगड़े चुनावी जंग में हैं.
सरगुजा लोकसभा सीट: सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के चिंतामणि महाराज और कांग्रेस की शशि सिंह के बीच टक्कर है. चिंतामणि महाराज 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. जबकि शशि सिंह को राहुल गांधी कैंप का लीडर माना जाता है.
बीते लोकसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर डाले तो बीते तीन लोकसभा चुनाव की बात करें तो छत्तीसगढ़ में साल 2004, 2009 और 2014 में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटें जीती थी. जबकि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 11 सीटों में से 9 सीटें जीती थी. कांग्रेस को दो सीटों कोरबा और बस्तर पर जीत मिली थी.