रायपुर | CG NEWS: छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर है, प्रदेश में दो दिनों तक शराब दुकाने बंद रहेंगे, आप को बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने जा रहा है। वहीँ रविवार से ही चुनावी प्रचार के साथ साथ सभी शराब की दुकानें भी बंद हो गई है। इसका आदेश आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया था।
जारी आदेश के अनुसार तीसरे चरण के मतदान के 48 घंटे पहले, शराब दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्देश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के सातों सीटों पर पांच, छह और सात मई को प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया है। बता दें कि शराब दुकानों के बंद होने से पहले ही शराब दुकानों में शराब प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लोग दो दिन का स्टॉक पहले ही लेकर रख रहे है। वहीं शराब दुकानें आठ मई से खुल जाएंगी।
आप को बता दें कि प्रदेश के 11 में से चार लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है। इस चरण में शराब की दुकानों के बंद होने से मतदाताओं में अनिवार्य रूप से सकारात्मक प्रभाव होगा।