रायगढ़। CG NEWS : नवगठित सारंगढ़ जिले के अंर्तगत गोमर्डा अभ्यारण्य में शनिवार को अभ्यारण्य के जंगल में एक भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इससे महिला व पुरूष दोनों घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING: भालुओं का शहर बना छग का ये जिला, दो शावकों के साथ भोजन और पानी की तलाश में ग्राम दसपुर पहुंचा मादा भालू, ग्रामीणों में दहशत
Bear terror in Sarangarh मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम झिलगीटार की रहने वाली फूलबाई जायसवाल पति पुरुषोत्तम जायसवाल व घुंचापाली ग्राम का रहने वाला भरत नायक पिता पुरषोत्तम नायक तेंदूपत्ता तोड़ने गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगल गए थे। बरमकेला क्षेत्र बोसला खोलिया तालाब के पास जब वे तेंदपूत्ता तोड़ रहे थे, उसी दौरान उनका सामना भालू से हो गया। ऐसे में भालू ने उन पर हमला कर दिया। इससे फूलबाई व भरत नायक दोनों घायल हो गए। भालू के हमले से दोनों चीख पुकार मचाने लगे, जिससे भालू कुछ देर में वापस जंगल की ओर चला गया।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बरमकेला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता राशि दी गई है। चर्चा के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र अजय ने बताया कि तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए महिला व पुरूष गोमर्डा अभ्यारण्य के बरमकेला क्षेत्र के जंगल में पहुंचे थे। तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया और तात्कालिक सहायता राशि के रूप मे महिला को 2000 रूपए तथा घायल ग्रामीण को एक हजार रूपए दिया गया है।