दंतेवाड़ा | Dantewada Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के जिला दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 03 ईनामी सहित 35 माओवादियों ने हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में जताया विश्वास, और समाज के मुख्य धारा में शामिल होने पुलिस प्रशासन के समक्ष किया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़, मलांगेर एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी में थे सक्रिय, आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में थे शामिल,।उपरोक्त 35 आत्मसमर्पित माओवादियों में से 25 माओवादियों को डीआरजी बल दन्तेवाड़ा, 06 माओवादियों को आर.एफ.टी, सीआरपीएफ एवं 04 माओवादियों को 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा के द्वारा आत्मसमर्पण कराने में विशेष योगदान रहा।
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ सभी भटके हुए माओवादियों से अपील करती है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में सम्पर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 796 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।