भोपाल। Loksabha Election 2024 : लोकसभा (Loksabha) चुनाव की प्रक्रिया के अवलोकन और अध्ययन के लिए फिलीपींस (Philippines) और श्रीलंका (Sri Lanka) का 11 सदस्यीय अंतरर्राष्ट्र्रीय (International) प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश (MP) पहुंचे है, जो 7 मई को मतदान की तैयारियों, प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे। यह डेलीगेशन 8 मई तक भोपाल में रहेगा।
इन्टरनेशनल डेलीगेशन में फिलीपीन्स के कमीशन ऑन इलेक्शन्स की एसोसिएट कमिश्नर सोकोर्रो बी. इंटिंग, डायरेक्टर सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट लेसली एन सी. कॉनक्विला भोपाल आईं हैं। इसी तरह श्रीलंका के प्रेसिडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफाम्र्स के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप, कमीशन मेम्बर सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री माधवा देवासुरेन्द्र भोपाल पहुंचे। राजन ने इंटरनेशनल डेलीगेशन को बताया कि मध्यप्रदेश में दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे और चौथे चरण के लिए 7 और 13 मई को मतदान होना है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि दो चरणों का मतदान हो चुका है और अब तीसरे और चौथे चरण के लिए 7 और 13 मई को मतदान होना है। सभी सदस्यों ने पीपीटी प्रजेंटेशन भी देखा और निर्वाचन प्रक्रिया और उसकी कार्यप्रणाली की सराहना भी की। कल मतदान दलों की रवानगी की तैयारियों का अवलोकन भी किया जाएगा।