आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के 55 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) हैदराबाद टीम की कप्तानी करेंगे.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां जमकर चौके-छक्के लगते हैं. मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण जमकर राण बंटोरे जाते हैं. इस आईपीएल मैच भी इस पिच पर रनों की अच्छी बरसात हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज के मैच में भी काफी अच्छा मुकाबला यहां देखने को मिल सकता है। पॉइंट टेबल की बात करें तो मुंबई इंडियंस की टीम सबसे आखिरी पायदान यानी 10 वें नंबर पर है. जबकि हैदराबाद की टीम चौथे नंबर पर है. इस सीजन मुंबई की टीम ने 11 मैच खेले हैं. इनमें सिर्फ 3 मैचों में ही जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में जीत हासिल की है. आज दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी. मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में अपना सम्मान बचाने उतरेगी. हालांकि ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.
MI और SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), पीयूष चावला, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, जेराल्ड कोएत्जी, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, नमन धीर, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद .
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), एडन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, टी नटराजन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार.