ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Radhika Khera Live : राधिका खेरा मामले को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनावी माहौल में राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए है, राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा ने कांग्रेस के नेताओं पर बदतमीजी और गाली-गलौज कर बेइज्जत करने की बात कही।
जानिये राधिका खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा –
बीजेपी राम विरोधी है , हिंदू विरोधी है यह सुनती आ रही थी, 22 साल पार्टी में रही कभी नहीं माना, लेकिन मेरी आंखों से पर्दा उस दिन हटा जब मैं खुद राम लला के दर्शन करने गई।
मैं दर्शन करके आई तो मैं राम मय हो चुकी थी, मैने अपने घर में एक राम ध्वज लगाया, इसके बाद मुझे पार्टी में डाट लगाई गई। मुझे डिबेट में कम भेजा गया।।मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा था।
मुझे छत्तीसगढ़ में लगातार अपमानित किया जा रहा था,
मुझे सुशील आनंद शुक्ला ने शराब ऑफर की।
लगातार मुझे कोरबा में कमरे में, सामने आकर शराब ऑफर की।
मीडिया चेयरमैन शराब पीकर मेरे कमरे को खटखटाया।
हद्द तब पर हुई जब 30 तारीख को कांग्रेस दफ्तर छत्तीसगढ़ में, सुशील आनंद शुक्ला ने बात करने गई तो उन्होंने मुझे गालियां दी , चिल्लाने लगे, बत्तमीजी की मेरे साथ।
मैने जब रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो, सुशील आनंद शुक्ला के कहने पर दो अन्य लोगों ने गेट बंद किया गया, कुंडी लगा दी। मुझे दरवाजा नहीं खोलने दिया गया। मुझसे बदसलूकी की गई।
जो उस पल मेरे साथ हुआ, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है, मैने सबसे पहला कॉल प्रभारी सचिन पायलट को किया।। मैने सारे घटनाक्रम से अवगत करवाया मुझे चुप रहने को कहा गया।
भूपेश बघेल ने भी मेरा कॉल नहीं उठाया, पवन खेरा, जयराम रमेश किसी ने मेरा कॉल नहीं उठाया।
क्या मेरा राम मंदिर जाना इतना चुभ गया की मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा गया।
अगर मैं कोऑर्डिनेट करके नहीं चलती , तो क्या मुझे कमरे में बंद करके बदसलूकी की जाएगी।
मैने 6 दिन इंतजार किया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , अध्यक्ष खरगे सबको मैंने अपना बताया लेकिन किसी ने एक्शन नहीं लिया।
नारी न्याय कागज पर है, धरातल पर नहीं।
दीपक बैज ने मेरे से कहा, आप शराब पीती है न, कितनी पीती है।
प्रभु श्री राम मुझे न्याय दिलाएंगे ।