जांजगीर-चाम्पा। मतदान शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकार आकाश छिकारा सपत्नीक मतदान केंद्र पहुंचे थे। इसी तरह जिले के एसपी विवेक शुक्ला भी उनके साथ रहे। दोनों अफसरों ने पहले मतदान किया और फिर बूथ में मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा का भी जायजा लिया। मतदान के बाद दोनों ही शीर्ष अधिकारियों ने मीडिया के सामने स्याही लगी उंगली के साथ फोटो भी खिंचाई।
read more: CG Lok Sabha Phase 3rd Election Voting LIVE: रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान
छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर सात मई को दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला होगा, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।