सात सीटों पर दिग्गजों के बीच आज महामुकाबला होगा, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।
read more : : CG SUICIDE NEWS : 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया उकसाने का आरोप
CG 3rd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: लोकसभा सीट- भाजपा-कांग्रेस
रायपुर-बृजमोहन अग्रवाल
दुर्ग-विजय बघेल
बिलासपुर-तोखन साहू
कोरबा-सरोज पांडेय-ज्योत्सना महंत
जांजगीर-चांपा-कमलेश जांगड़े-शिव कुमार डहरिया
सरगुजा-चिंतामणि महराज-शशि सिंह
रायगढ़-राधेश्याम राठिया-मेनका देवी सिंह
कुल 77,936 मशीनों से मतदान
तीसरे चरण के मतदान में कुल 77 हजार 936 मशीनों का उपयोग होगा, जिसमें 37 हजार 855 बैलेट यूनिट, 19 हजार 97 कंट्रोल यूनिट व 20 हजार 984 वीवीपीएट का उपयोग किया जाएगा। 15 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में 7887 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी, जिस पर नईदिल्ली व राजधानी स्थित मुख्यालय से मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।
कुज 168 प्रत्याशी मैदान में
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में कुल 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं। तीसरे चरण की 58 विधानसभाओं में से 29 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। कुल 15,701 मतदान केंद्रों में से 1072 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।