बिलासपुर। CG Lok Sabha Election 2024 : बिलासपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे 37 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को ईवीएम मशीनों में कैद हो गया। मंगलवार को सुबह जहां मतदान की रफ्तार कम रही वहीं डेढ़ साल तक मतदान केदो में मतदाता मतदान करते रहे। लोक सभा क्षेत्र में 65 फर्दी से अधिक मतदान हुआ।
बता दें लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान में सुबह 7:00 से 9:00 के बीच महज 10 फीसदी ही मतदान हुआ। इसके बाद देर शाम तक वोटिंग का दौर चला और 65 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ। पिछले दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और पारा 44 डिग्री पर होने का असर मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान पर दिखाई दिया।
मंगलवार को सुबह 7:00 से मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्रों में पहुंच चुके थे और कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।सुबह 7:00 से 9:00 के बीच बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभाओं में 10 फीसदी ही मतदान हुआ।
मंगलवार को मौसम में अचानक बदलाव आया और आकाश मेघमय हो गया, धूप की तपिश और गर्मी कम होने मतदाताओं को मिला और मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे। इसके साथ ही मतदान केदो में पेयजल और शरबत की व्यवस्था होने के कारण मतदाताओं ने मतदान में रुचि दिखाई। सुबह 11:00 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 25 फ़ीसदी मतदान हुआ। इसके बाद मतदान की रफ्तार तेज हो गई और दोपहर 3:00 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 51 फ़ीसदी मतदान हो गया। शाम 5:00 बजे तक लोकसभा क्षेत्र में कुल 60.5 फ़ीसदी मतदान हुआ। लोकसभा क्षेत्र के अधिकार मतदान केंद्रों में शाम 6:00 बजे तक मतदाता मतदान करते रहे।